गिरिडीह में बेलगाम हुए अपराधी, आए दिन लोगों को घरों को बना रहे निशाना
जमुआ स्थित एक जेवर दुकान में चोरी के दूसरे दिन अपराधियों ने शुक्रवार की अहले सुबह सरिया में एक बार फिर 4 घरों को अपना निशान बनाया. इससे दो दिन पहले ही बगोदर के दो अलग-अलग इलाकों में 5 घरों से 3 लाख रुपए की चोरी की गई थी

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदात लगातार बढ़ने लगा है. आए दिन जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी होने की खबरें आती रही है अब ताजा खबर जिले के जमुआ से सामने आई है जहां पहले से घात लगाए चोर एक के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं चोरों के उत्पात से इलाके में अब लोग परेशान होने लगे है वे पुलिस प्रशासन से इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें, जमुआ स्थित एक जेवर दुकान में चोरी के दूसरे दिन अपराधियों ने शुक्रवार की अहले सुबह सरिया में एक बार फिर 4 घरों को अपना निशान बनाया. इससे दो दिन पहले ही बगोदर के दो अलग-अलग इलाकों में 5 घरों से 3 लाख रुपए की चोरी की गई थी. वहीं अब अपराधियों ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को सरिया थाना इलाके स्थित बड़की सरिया में 4 घरों में जमकर उत्पात मचाया और चोरी की.
जानकारी के मुताबिक, इन घरों से चोरों ने करीब 3 लाख रुपए के सामानों की चोरी की है इसमें कुछ घर ऐसे हैं जिसमें घर मालिक द्वारा शादी समारोहों और दुर्गा पूजा को लेकर कई सामानों की खरीदारी की गई थी. अब इस घटना के बाद उनका कहना है कि घर में हल्ला शुरू होने पर उन्होंने पूरे घर को खंगाला और तालाशी ली. इसपर उन्हें इस बात का अंदेशा हुआ कि घर में चोरी हुई है. इलाके के 4 अलग-अलग घरों में चोरी होने से लोगों में भय और गुस्से का माहौल हैं. अब वे परेशान है कि शादी समारोह के लिए खरीदे गए सामानों के चोरी होने से उसका भरपाई कैसे किया जाए.









