साथ जीने की चाह पर बवाल! अंजली और मोहिनी के प्यार पर घरवालों को ऐतराज, मारपीट का लगाया आरोप
अंजली रैकवार (23 वर्ष) और मोहिनी कुशवाहा (21 वर्ष) के बीच पिछले 5 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी. बाघेश्वर धाम को दोनों ने...

MP (CHHATARPUR): मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में समलैंगिक विवाह का एक संवेदनशील मामला सामने आया है. अंजली रैकवार (23 वर्ष) और मोहिनी कुशवाहा (21 वर्ष) के बीच पिछले 5 वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों की मुलाकात एक रेस्टोरेंट में हुई थी, जो धीरे-धीरे गहरे प्यार में बदल गई. जानकारी के अनुसार दोनों युवतियों ने हाल ही में बागेश्वर धाम में एक-दूसरे के साथ जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया, जहां अंजली रैकवार ने मोहनी कुशवाहा की मांग में सिंदूर भरकर और मंगलसूत्र पहनाकर विवाह का प्रतीकात्मक संस्कार पूरा किया.
समलैंगिक विवाह की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में भारी विरोध देखने को मिला. बुधवार को सिविल लाइन थाना परिसर में इस मुद्दे को लेकर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. थाना प्रभारी सतीश सिंह द्वारा दोनों युवतियों को समझाइश देने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां बीते कई दिनों से घर से लापता थीं, जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस द्वारा हाथ आने के बाद मामले ने और अधिक तूल पकड़ लिया.
गुरुवार को अंजली रैकवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने शिकायती आवेदन सौंपते हुए मोहनी के परिवार, अपने परिजनों और सिविल लाइन पुलिस पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. अंजली ने मोहनी के साथ रहने की अनुमति और सुरक्षा की मांग की है.
फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. यह प्रकरण सामाजिक, पारिवारिक और कानूनी दृष्टि से चर्चा का विषय बना हुआ है और छतरपुर जिले का यह तीसरा मामला है जो सामने आया है.









