गिरिडीह में कोयला चोरों ने बोला धावा, गश्ती में तैनात सुरक्षा कर्मियों की कर दी पिटाई
बीती रात सीसीएल की गश्ती में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सूचना मिली कि सीपी साइडिंग में कोयला चोरों ने धावा बोल दिया है. सूचना पर गश्ती दल वहां पहुंचा और कोयला चोरों को खदेड़ा, लेकिन इस बीच कोयला चोरों ने उलटा सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में देर रात कोयला चोरों ने जमकर तांडव मचाया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने सीसीएल सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया है. इस घटना के बाद घायल सभी सुरक्षा कर्मियों को इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज ल रहा है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात सीसीएल की गश्ती में तैनात सुरक्षा कर्मियों को सूचना मिली कि सीपी साइडिंग में कोयला चोरों ने धावा बोल दिया है. सूचना पर गश्ती दल वहां पहुंचा और कोयला चोरों को खदेड़ा, लेकिन इस बीच कोयला चोरों ने उलटा सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया. चोरों ने एक सुरक्षा कर्मी श्याम सुंदर को घेर लिया और इसके बाद उसे वे झाड़ियों में ले गए. वहीं, अन्य सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह अपनी अपनी जान बचाई.
घायल सुरक्षा जवानों ने बताया कि 100 से अधिक की संख्या में कोयला चोर औए थे वहीं घटना में तीन जवान घायल है जानकारी के मुताबिक, सीसीएल के माइंस व रेलवे लोडिंग पॉइंट पर आए दिन कोयला चोर धावा बोलते हैं पुलिस भी समय-समय पर कार्रवाई करती है लेकिन कोयला चोरों पर इसका कोई असर होता नहीं दिखा रहा है.









