सहायक आचार्यों को CM हेमंत सोरेन ने सौपा नियुक्ति पत्र, कहा- आने वाले पीढ़ी का भविष्य बनाने में जुटी है सरकार
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि आज प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन ले रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों की मोनोपोली को आज तोड़ने की आवश्यकता है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज (मंगलवार) राज्य के सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके साथ ही कार्यक्रम में सीएम हेमंत ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग पर आधारित मॉड्यूल का विमोचन भी किया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मौके पर सूबे के श्रम मंत्री संजय यादव, और विभागीय सचिव उमाशंक सिंह सहित कई अन्य उपस्थित रहें.
नवनियुक्त सहायक आचार्यों को सीएम ने दी
कार्यक्रम पूर्व सीएम ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि ''आज रांची में नव-नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान) तथा गोड्डा जिला के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 01 से 05) का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ. आप सभी नव-चयनित सहायक आचार्य को बहुत-बहुत, शुभकामनाएं और जोहार.''
आने वाले पीढ़ी का भविष्य बनाने में जुटी है सरकार- CM हेमंत
वहीं, कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज फिर से शिक्षा के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़े हैं इस क्षेत्र में मजबूती से आगे काम करने की आपका सहभागिता और सहयोग सरकार के साथ सुनिश्चित किया गया है लगातार राज्य की शिक्षा व्यवस्था कैसे बेहतर हो इसपर सरकार काम कर रही है चाहे प्राथमिक, माध्यमिक, कॉलेज या मेडिकल, इंजीनियरिंग या हाई एजुकेशन हो हर क्षेत्र में सरकार राज्य के आने वाले पीढ़ी का भविष्य बनाने में जुटी है. और उनके भविष्य को राज्य से जोड़ने में लगी है.
26 हजार पदों के लिए शुरू कर दी गई हैं नियुक्तियां
सीएम ने कहा कि आज करीब 300 लोगों की नियुक्ति हुई इससे पहले भी नियुक्तियां हुई है. और अभी 26 हजार पदों के लिए भी नियुक्ति प्रारंभ कर दी गई है. और ये सिर्फ शिक्ष के क्षेत्र में हैं. हम जानते हैं कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व कितना है. हमारे पूर्वज, हमारे कई माता पिता ऐसे हैं जिन्होंने पढ़ाई नहीं की है. लेकिन जीवन में वे प्रक्टिकल रहे हैं अपने अनुभव के आधार पर. उस वक्त की शिक्षा पद्धति कुछ और थी और आज के वक्त शिक्षा उससे बिल्कुल अलग हैं इसमें नए आयाम जुड़ रहे हैं. और शिक्षा अब डिजिटल की ओर आगे बढ़ रहा है.
आप कुछ ले रहे हैं तो देने का भी जज्बा रखिए- CM
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत चुनौती है एक तरफ सरकारी व्यवस्था तो दूसरी तरफ प्राइवेट व्यवस्था. सरकारी व्यवस्था रेंगती हुई आगे बढ़ रही है. आप नवनियुक्त शिक्षकों को 40 से 50 हजार रुपए महीना मिलेगा. आने वाले दिनों में आपके प्रमोशन होंगे और आप लोगों की कई सारी मांगे भी होंगी. यह पैसा किसका जाएगा ? यह पैसा आम लोगों का जाएगा. टैक्स पेयरो रोका जाएगा पर अगर आप कुछ ले रहे हैं तो आप देने का भी जज्बा रखिए. बेहतर शिक्षा देना आपका लक्ष्य होना चाहिए. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि आज प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले भी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन ले रहे हैं. प्राइवेट स्कूलों की मोनोपोली को आज तोड़ने की आवश्यकता है.
अगर हम सभी चाहे तो मिलकर प्राइवेट स्कूल के मोनोपोली को तोड़ सकते हैं. प्राइवेट स्कूल महंगी शिक्षा लोगों की कमर तोड़ गई. बेहतर शिक्षा के लिए अगर आपके पास कोई बेहतर सुझाव है तो आप वो सुझाव सरकार को देने का काम करें. बौद्धिक रूप से भी इस राज्य को जाना जाए. ऐसे कार्य के साथ ऐसे लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़े. अंत में सीएम ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों कोऔर शुभकामनाएं दी.









