सरिया कारोबारी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने किया भंडाभोड़, दो लोगों को किया गिरफ्तार
बीते दिनों चोरों ने सरिया के पेठियाटांड निवासी छड़ और सीमेंट कारोबारी कैलाश मंडल के घर में चोरी के वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की और दो अपराधी को दबोचा लिया.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में सरिया थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का बड़ा खुलासा किया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, इस मामले में एसडीपीओ धनजंय राम के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को दबोचा है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
बता दें, बीते दिनों चोरों ने सरिया के पेठियाटांड निवासी छड़ और सीमेंट कारोबारी कैलाश मंडल के घर में चोरी के वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की और दो अपराधी को दबोचा लिया. गिरफ्तार अपराधियों में कोडरमा के शिवसागर निवासी सुदेश पासवान और सरिया के केश्वरी निवासी मदन पंडित शामिल है. दोनों ने कबूल किया है कि अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्होंने कैलाश मंडल के घर से 6 लाख रुपए नकदी सहित जेवरात की चोरी की थी.









