कोलकाता में जेआरयूसीसी की बैठक में शामिल हुए BJP नेता मुकेश जालान, गिरिडीह में रेलवे की सुविधा बढ़ाने का रखा सुझाव
मुकेश जालान ने चर्चा के दौरान पूर्वी रेलवे के विकास पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा बढ़ाना जरुरी है. गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन के दोहरीकरण का सुझाव देते हुए कहा कि यह गिरिडीह-कोडरमा के विकास के लिए बेहद जरुरी है.

Ranchi Desk:गिरिडीह बीजेपी नेता और जोनल रेलवे सेंट्रल कमेटी के सदस्य मुकेश जालान बुधवार को कोलकाता में JRUCC की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान बैठक में ईस्ट रेल जोन के कई वरीय अधिकारी शामिल हुए.
बैठक में मुकेश जालान ने चर्चा के दौरान पूर्वी रेलवे के विकास पर फोकस किया. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा बढ़ाना जरुरी है. गिरिडीह-कोडरमा रेल लाइन के दोहरीकरण का सुझाव देते हुए कहा कि यह गिरिडीह-कोडरमा के विकास के लिए बेहद जरुरी है. जबकि गिरिडीह से पटना और कोलकाता के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग भी की गई है.
वहीं, बैठक में चर्चा के दौरान कहा कि हावड़ा-पटना वन्देभारत ट्रेन का मधुपुर में ठहराव शुरू होता है तो इससे गिरिडीह के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस को महेशमुंडा और पचम्बा के सालेया स्टेशन में ठहराव की मांग रखी गई. बैठक में जेआरयूसीसी के सदस्य मुकेश जालान ने गिरिडीह के टुंडी रोड के जर्जर रेल्वे ओवरब्रिज का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह पुल कभी धाराशायी हो सकता है ऐसे में इसे डबल लेन पुल निर्माण कि जरूरत है.









