तमिलनाडु में झारखंड के 2 मजदूरों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने शव को वापस लाने की लगाई गुहार
दोनों मजदूर चतरा जिले के पतापपुर स्थित मोनिया गांव रहने वाले थे. जिनका मृत शरीर तमिलनाडु के तेरामपुर जंक्शन पर संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:अपने परिवार का भरण पोषण करने के उद्देश्य से झारखंड से तमिलनाडु गए दो मजदूरों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है. इसकी जानकारी जैसे ही घरवालों को मिली उनके बीच कोहराम मच गई है. मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने तमिलनाडु से दोनों के शव को घर वापस लाने के लिए गुहार लगाई है.
आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करने तमिलनाडु गए थे दोनों
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मजदूर चतरा जिले के पतापपुर स्थित मोनिया गांव रहने वाले थे. जिनका मृत शरीर तमिलनाडु के तेरामपुर जंक्शन पर संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला है. दोनों की पहचान बिजली यादव (33 वर्ष), पिता नग्गु यादव और रामजीत यादव (32 वर्ष) पिता-राजदेव यादव के रूम में हुई है. दोनों परिजनों के भरण-पोषण और अपनी आजीविका चलाने के लिए तमिलनाडु मजदूरी करने गए थे.
अन्य साथियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे दोनों मृतक
इधर, इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई अखिलेश यादव ने बताया कि ये दोनों अपने कुछ साथियों को घर वापस जाने के लिए ट्रेन में छोड़ने गए थे इसी बीच ट्रेन से उतरते समय वे अनियंत्रत होकर गिर गए जिससे गंभीर रुप से जख्मी हो गए और इसके बाद उनके मौत की बात सामने आई है. लेकिन ये हादसा है या कुछ और यह स्पष्ठ नहीं है. दोनों जब अपने कमरे नहीं लौटे तो उनके साथियों ने उन्हें कॉल किया. इस दौरान पुलिस ने कॉल रिसीव कर उन्हें घटना की जानकारी दी. कि जंक्शन में उनकी मौत हो गई है.
परिजनों ने शव वापस लाने की लगाई गुहार
वहीं इस घटना की जानकारी के बाद गांव में मातम छा गया है. परिजनों ने अब स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से दोनों के शव को तमिलनाडु से झारखंड उनके गांव वापस लाने में मदद करने की गुहार लगाई है. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह एक हादसा था या कोई आपराधिक घटना. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.









