सीसीटीवी बंद होते ही नालंदा कॉलेज में बवाल, RJD ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप
नालंदा कॉलेज में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे बंद होने से विवाद भड़क गया. राजद प्रत्याशी राकेश रौशन ने चुनाव में छेड़छाड़ की आशंका जताई और प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया. प्रशासन ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए लाइव सीसीटीवी फीड दिखाकर स्थिति स्पष्ट की.

NAXATRA NEWS
नालंदा, बिहार : नालंदा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद नालंदा कॉलेज में रखी गई ईवीएम मशीनें रविवार को विवादों में घिर गईं. कॉलेज में स्थापित स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी कर रहे सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद हो गए, जिसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा किया.
इस्लामपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी राकेश रौशन ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की आशंका जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन पूरे चुनाव में एनडीए के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है.
राकेश रौशन ने कहा कि जब सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद हुए तो वहां तैनात अधिकारियों और कर्मियों को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई? यह घटना संदेह पैदा करती है. फर्स्ट फेज के मतदान में एनडीए हार के डर से बौखला गई है और इसी हताशा में ऐसी हरकतें की जा रही हैं.
इधर, जिला प्रशासन ने राजद के सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि सीसीटीवी फीड नियंत्रण कक्ष में लगातार चालू थी और बैकअप सिस्टम भी सक्रिय था. अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को मौके पर बुलाकर लाइव सीसीटीवी फीड दिखाई गई, जिसके बाद उन्होंने संतोष जताया.
फिलहाल कॉलेज परिसर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और पूरे क्षेत्र में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या अफवाह फैलाने की कोशिश को रोका जा सके.









