चोरी करने वाले गिरोह का चाईबासा पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार
पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. विशेष छापेमारी टीम ने कई दुकानों और घरों में हुई चोरी का खुलासा किया. गिरफ्तार आरोपी पूर्व से आपराधिक इतिहास वाले हैं, जबकि फरार साथियों की तलाश जारी है.

JHARKHAND (CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में पिछले कुछ महीनों से चोरी की वारदातों से लोग परेशान है. चोर कभी घर तो कभी दुकानों को अपने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम कर रहे हैं. इस बीच पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया. बता दें, चाईबासा पुलिस ने चोरी करने वाले तीन अपराधियों को दबोचा हैं.
इस संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने के भीतर शहर के विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी की घटना को पुलिस ने खुलासा किया है और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें, चाईबासा एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने दुकानों और घरों में हो रही चोरी मामले में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया. गिरोह के सदस्यों ने डे मेडिकॉल के सामने शराब दुकान, मधु बाजार में आलू गद्दी की दुकानों और टुंगरी स्थित शराब दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं चोरी के इस मामले में कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम चोरी में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. सक्रिय तीनों अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर चोरी सहित अन्य संगीन अपराधों से जुड़े मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले में फरार अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट- रमेश दास









