ई-रिक्शा चालक से मारपीट मामले में 13 गौरक्षकों पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस ढोने वाले ई-रिक्शा चालक को जान से मारने के मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. दरअसल ई-रिक्शा चालक मोहम्मद शमीम और उसकी मां शहजादी परवीन ने 13 गौरक्षकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज करायी है.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH:गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस ढोने वाले ई-रिक्शा चालक को जान से मारने के मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. दरअसल ई-रिक्शा चालक मोहम्मद शमीम और उसकी मां शहजादी परवीन ने 13 गौरक्षकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज करायी है. पीड़ित की मां ने मारपीट का वीडियो भी नगर थाना पुलिस को दिया है. साथ ही आरोपी गौ रक्षकों को गैर जमानती धाराओं में अभियुक्त बनाया है.
थाना काण्ड संख्या 251/25 दर्ज कर कई गैर जमातीय धाराओं के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है. 13 आरोपियों के खिलाफ कौन-कौन से गैर जमातीय धाराएं लगाई गई हैं, इसे लेकर नगर थाना पुलिस द्वारा बताया गया कि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
पीड़ित की मां ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर को कोलडीहा निवासी और टोटो चालक मोहम्मद शमीम अपने टोटो में करीब 60 किलो प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था. शहर के कुरैशी मुहल्ला से गौमांस लोड कर शमीम स्टेशन रोड से गुजर रहा था. तभी गौरक्षकों ने उसे घेरते हुए उसका नाम पूछा, और बाभनटोली मोड़ ले गए. जहां उसपर जानलेवा हमला किया. इस मारपीट में मोहम्मद शमीम गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद पुलिस के पहुंचने पर उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.









