दरभंगा में Bird Flu का कहर, हजारों कौवों की मौत.. दहशत का माहौल
दरभंगा में बर्ड फ्लू के कारण इलाके में दहशत का माहौल है. पशुपालन विभाग द्वारा मृत कौवों के सैंपल को जांच के लिए 12 जनवरी को भोपाल स्थित लैब भेजा गया था. जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर सारी सावधानियां बरतते हुए सभी कौवों को दफनाया गया.

Bihar (Darbhanga): दरभंगा जिले में लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. अब तक जिले के शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या 31 के अंतर्गत भिगो इलाके में हजारों से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के अन्य हिस्सों से भी लगातार कौवों की मौत की सूचना मिल रही है, जिससे प्रशासन और पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया है. स्थानीय पार्षदों का दावा है कि अब तक करीब 10 हजार कौवों की मौत हो चुकी है.
स्थानीय पार्षद ने बताया कि हजारों मृत कौवों को बोरे में भरकर पीपीई किट पहनते हुए सुरक्षित तरीके से इकट्ठा किया गया और जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर वैज्ञानिक विधि से जमीन में दफनाया गया. अधिकारियों ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है.
पशुपालन विभाग द्वारा मृत कौवों के सैंपल को जांच के लिए 12 जनवरी को भोपाल स्थित लैब भेजा गया था, जहां से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. रिपोर्ट आने के बाद विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है.
बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. पशुपालन विभाग के पदाधिकारी डॉ. मो. इंतखाब अख्तर ने बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के सभी पोल्ट्री फार्मों में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है. सभी फार्मों की सघन जांच की जाएगी और कहीं भी संक्रमण के लक्षण मिलने पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि कौवों की मौत के बाद भेजे गए पक्षियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही जिले के सभी पोल्ट्री फार्मों में टीम भेजकर सीरोलॉजिकल सर्विलांस के तहत मुर्गियों के खून में एंटीबॉडी की जांच कर बर्ड फ्लू संक्रमण की पहचान करने का आदेश दिया गया है.
रिपोर्ट: लक्ष्मण कुमार









