Bihar में शौचालय की टंकी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद ! एक कारोबारी गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी लागू है लेकिन इसके बावजूद शराब कारोबारी धड़ल्ले से राज्य में शराब की खरीद-बिक्री और तस्करी के कार्य में जुटे है. इस बीच नवादा जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर के शौचालय की टंकी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है, साथ ही एक कारोबारी को अरेस्ट किया है.

Bihar / Navada: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है कानून के तहत शराब बिक्री, उसका सेवन, निर्माण और उसकी तस्करी अपराध है इसमें सजा का प्रावधान भी है लेकिन बिहार के शराब कारोबारी बैखौफ होकर धड़ल्ले से शराब तस्करी के काम को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा इसपर नकेल कसने का काम किया जा रहा है. बावजूद प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर शराब कारोबारी नए नए तरकीब और हाईटेक तरीके से अपने करोबार को चला रहे हैं.
ताजा खबर जिले के बुलंदेलखंड थाना इलाके के तेली टोली पार नवादा मुहल्ले की है जहां पुलिस ने एक मकान के शौचालय की टंकी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार देर रात की है वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शराब कारोबारी गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शौचालय की टंकी में छिपाकर रखी गई करीब 29 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतले बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने 5850 रुपए नकदी और एक स्कूटी जब्त किया है.
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धनवीर कुमार ने बताया कि मामले में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बुंदेलखंड थाना इलाके के तेली टोला पार नवादा मुहल्ले में बिक्की कुमार, पिता- शिवराम बाबू के घर पर छापेमारी की गई. इस दौरान उनके घर के शौचालय से 29 बोतल अंग्रेजी शराब, 5850 रुपए नकदी और एक स्कूटी जब्त की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट- सोनू सिंह









