BIHAR ELECTION 2025 : LIVE UPDATE - NDA ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत.. मोदी-नीतीश की जोड़ी सुपरहिट
बिहार में National Democratic Alliance (एनडीए) ने शुरुआती रुझानों में 122 सीटों की बहुमत मार्क पार कर ली है, जिससे सरकार बनाने की दिशा में स्पष्ट बढ़त ली. मतगणना के दौरान एक बार भी महागठबंधन बढ़त बनाती नजर नहीं आई. इतिहास पर नजर डालें तो NDA की ये जीत ऐतिहासिक हो गई है.

BIHAR ELECTION 2025
दो चरणों में संपन्न हुए बिहार के 243 विधानसभा सीटों के चुनाव में इस बार अभूतपूर्व मतदान दर्ज हुआ — दूसरे चरण में मतदान लगभग 67.13 % पहुँच गया, जो राज्य में अब तक का सबसे उच्च प्रतिशत माना गया है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है, जिसमें 38 जिलों के 46 गिनती केंद्रों, 4,372 गिनती टेबल और 18,000 से अधिक अभिकताओं को तैनात किया गया है. सत्तारूढ़ एनडीए द्वारा बहुमत बनाने की संभावना अधिक मानी जा रही है, कई सर्वेक्षण और एग्जिट पोल में उन्हें 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 98 से 118 तक की सीटें मिलने की भविष्यवाणी हुई है.
इस बार के चुनाव में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से बढ़ी है - महिला वोटरों की दर पुरुषों से कहीं अधिक रही, जिससे चुनावी समीकरणों में नया बदलाव देखने को मिल सकता है. मुख्य सवाल यह है कि क्या करीब दो दशक से सत्ता में रही एनडीए गठबंधन अपनी सत्ता बनाए रखेगी या तेजस्वी यादव नेतृत्व वाले महागठबंधन में बदलाव ला पाएगा.
05:45 PM - Final Update
राघोपुर - तेजश्वी यादव 13000 से अधिक वोटों से रहे विजयी. महुआ - तेजप्रताप यादव अपनी शाख बचाने में नाकाम रहे, 44 हजार से अधिक मतों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. तारापुर - उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी 45820 वोट से विजयी घोषित हुए. लखीसराय - विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के अम्रेश कुमार को 18246 मतों से हराया. एनडीए से आनंद मिश्रा ने कांग्रेस के प्रतिद्वंदी को 27466 वोट से पराजित किया. छपरा - बीजेपी की छोटी कुमारी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को हराया. जमालपुर - जदयू के नचिकेत 24 हजार से अधिक मतों से विजय रहे. मोकामा - बाहुबली अनंत सिंह ने 28 हजार से अधिक प्रचंड मतों से विरोधी वीणा देवी को मात दी. चनपटिया - जन सुराज के मनीष कश्यप को 46153 से हार का सामना करना पड़ा. अलीनगर - मैथिली ठाकुर ने 11730 मतों से जीत के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत की है.
03:19 PM
तेजप्रताप यादव 31041 मतों से पीछे, तेजश्वी यादव भी 4570 मतों से अपने ही गढ़ में पीछे रह चुके हैं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 27 हजार से अधिक मतों के साथ 19 राउंड के बाद भी बढ़त बनाई हुई है. मोकामा की बात करें तो बाहुबली अनंत सिंह ने अपना दबदबा बरकरार रखा है, विजयी घोषित कर दिए गए हैं. अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही मैथिली ठाकुर भी शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई है. कुल मिलाकर एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है.
02:00 PM - Round 11 :
एनडीए को मिल रहे बंपर बढ़त की बदौलत विपक्ष को वापसी का रास्ता भी खुलता नजर नहीं आ रहा. प्रत्येक राउंड की मतगणना के बाद लगातार जेडीयू समर्थित एनडीए ने मजबूत पकड़ बना रखी है. तेजश्वी यादव जहां अपने सीट राघोपुर से पिछड़ते दिख रहे थे, उनकी वापसी का रास्ता कुछ खुलता लग रहा था है. लेकिन ताजा रुझान की बात करें तो 3230 वोट से सतीश कुमार (भाजपा) से पिछड़ चुके हैं. मैथिली ठाकुर - 8551 मतों की बढ़त के साथ अलीनगर से शीर्ष पर विराजमान हैं.
1:22 PM - Round 8 :
राघोपुर से तेजश्वी यादव 585 वोट से बढ़त बनाने में अब तक सफल रहे हैं. वहीं तारापुर से बीजेपी के सम्राट चौधरी ने अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. यदि महुआ में नजर डालें तो तेजप्रताप यादव 21 हजार से अधिक मतों से पिछड़ चुके हैं. अलीपुर से एनडीए प्रत्याशी मैथिली ठाकुर लगातार आगे चल रही हैं.
12:41 PM - Round 6 :
राघोपुर - तेजश्वी यादव 219 वोट से भाजपा के सतीश कुमार से आगे चल रहे हैं. वहीं महुआ से तेजप्रताप यादव 17 हजार से पीछे चल रहे हैं. सम्राट चौधरी तारापुर से 11 हजार से ऊपर वोटों से आगे चल रहे हैं. मनीष कश्यप 18209 मतों से पीचे चल रहे हैं.
11:06 AM - Round 4 :
राघोपुर - 916 मतों से तेजश्वी यादव आगे.
महुआ - एलजेपी (रामविलास) के संजय सिंह 4103 वोट से आगे.
तारापुर - सम्राट चौधरी 1339 वोट से आगे चल रहे हैं.
लखीसराय - भाजपा के विजय सिन्हा 1937 वोट से आगे चल रहे हैं.
बक्सर - बीजेपी के आनंद मिश्रा 9318 वोट से आगे चल रहे हैं.
छपरा - खेसारी लाल 974 वोट से पीछे चल रहे हैं.
जमालपुर - शिवदीप लांडे पीछे चल रहे हैं.
मोकामा - अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
चनपटिया - जन सुराज के मनीष कश्यप आगे चल रहे हैं.
अलीनगर - मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं.
10:36 AM - Round 3 :
राघोपुर - तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
महुआ - तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं.
तारापुर - सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं.
लखीसराय - विजय सिन्हा आगे चल रहे हैं.
बक्सर - बीजेपी के आनंद मिश्रा आगे चल रहे हैं.
छपरा - खेसारी लाल पीछे चल रहे हैं.
जमालपुर - जेडीयू के नचीकेत आगे चल रहे हैं.
मोकामा - अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
चनपटिया - जन सुराज के मुनीष कश्यप आगे चल रहे हैं.
अलीनगर - मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं.
10:15 AM
ताजा रुझान के अनुसार पलड़ा एनडीए का भारी नजर आ रहा है. पटना के बाढ़, दीघा, बांकीपुर और कुम्हरारा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी सियाराम सिंह, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और संजय कुमार बढ़त बनाए हुए हैं.
टॉप 10 कैंडिडेट्स
राघोपुर से तेजस्वी यादव (RJD), महुआ सीट से तेजप्रताप यादव (JJD), तारापुर सीट से सम्राट चौधरी (BJP), लखीसराय से विजय सिन्हा (BJP), छपरा से खेसारी लाल (RJD), अलीनगर से मैथिली ठाकुर (BJP), चनपटिया से मनीष कश्यप (JSP), जमालपुर से शिवदीप लांडे (निर्दलीय), बक्सर सीट से आनंद मिश्रा (BJP) और मोकामा सीट से अनंत सिंह (JDU) चुनाव लड़ रहे हैं.
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









