BIHAR ELECTION 2025 : LIVE UPDATE - ताजा रुझान.. NDA अधिकांश सीटों पर है आगे
दो राउंड में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में 67.13 % मतदान दर्ज हुआ; आज (14 नवंबर) सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है, जहाँ National Democratic Alliance (एनडीए) और महागठबंधन के बीच सत्ताधारी JDU की नेतृत्व वाली सरकार पर कब्जे की तक़रार है.

BIHAR ELECTION 2025
दो चरणों में संपन्न हुए बिहार के 243 विधानसभा सीटों के चुनाव में इस बार अभूतपूर्व मतदान दर्ज हुआ — दूसरे चरण में मतदान लगभग 67.13 % पहुँच गया, जो राज्य में अब तक का सबसे उच्च प्रतिशत माना गया है. सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है, जिसमें 38 जिलों के 46 गिनती केंद्रों, 4,372 गिनती टेबल और 18,000 से अधिक अभिकताओं को तैनात किया गया है. सत्तारूढ़ एनडीए द्वारा बहुमत बनाने की संभावना अधिक मानी जा रही है, कई सर्वेक्षण और एग्जिट पोल में उन्हें 121 से 141 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 98 से 118 तक की सीटें मिलने की भविष्यवाणी हुई है.
इस बार के चुनाव में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से बढ़ी है - महिला वोटरों की दर पुरुषों से कहीं अधिक रही, जिससे चुनावी समीकरणों में नया बदलाव देखने को मिल सकता है. मुख्य सवाल यह है कि क्या करीब दो दशक से सत्ता में रही एनडीए गठबंधन अपनी सत्ता बनाए रखेगी या तेजस्वी यादव नेतृत्व वाले महागठबंधन में बदलाव ला पाएगा.
11:06 AM - Round 4 :
राघोपुर - 916 मतों से तेजश्वी यादव आगे.
महुआ - एलजेपी (रामविलास) के संजय सिंह 4103 वोट से आगे.
तारापुर - सम्राट चौधरी 1339 वोट से आगे चल रहे हैं.
लखीसराय - भाजपा के विजय सिन्हा 1937 वोट से आगे चल रहे हैं.
बक्सर - बीजेपी के आनंद मिश्रा 9318 वोट से आगे चल रहे हैं.
छपरा - खेसारी लाल 974 वोट से पीछे चल रहे हैं.
जमालपुर - शिवदीप लांडे पीछे चल रहे हैं.
मोकामा - अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
चनपटिया - जन सुराज के मुनीष कश्यप आगे चल रहे हैं.
अलीनगर - मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं.
10:36 AM
Round 3 :
राघोपुर - तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
महुआ - तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं.
तारापुर - सम्राट चौधरी आगे चल रहे हैं.
लखीसराय - विजय सिन्हा आगे चल रहे हैं.
बक्सर - बीजेपी के आनंद मिश्रा आगे चल रहे हैं.
छपरा - खेसारी लाल पीछे चल रहे हैं.
जमालपुर - जेडीयू के नचीकेत आगे चल रहे हैं.
मोकामा - अनंत सिंह आगे चल रहे हैं.
चनपटिया - जन सुराज के मुनीष कश्यप आगे चल रहे हैं.
अलीनगर - मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं.
10:15 AM
ताजा रुझान के अनुसार पलड़ा एनडीए का भारी नजर आ रहा है. पटना के बाढ़, दीघा, बांकीपुर और कुम्हरारा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी सियाराम सिंह, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और संजय कुमार बढ़त बनाए हुए हैं.
टॉप 10 कैंडिडेट्स
राघोपुर से तेजस्वी यादव (RJD), महुआ सीट से तेजप्रताप यादव (JJD), तारापुर सीट से सम्राट चौधरी (BJP), लखीसराय से विजय सिन्हा (BJP), छपरा से खेसारी लाल (RJD), अलीनगर से मैथिली ठाकुर (BJP), चनपटिया से मनीष कश्यप (JSP), जमालपुर से शिवदीप लांडे (निर्दलीय), बक्सर सीट से आनंद मिश्रा (BJP) और मोकामा सीट से अनंत सिंह (JDU) चुनाव लड़ रहे हैं.









