रांची में साहिल हत्याकांड का बड़ा खुलासा, पुलिस ने 2 अन्य अपराधी को दबोचा
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि कुरकुरे हत्याकांड मामले में अपराधी और अपराधियों को पनाह/संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अबतक 8 लोगों को पकड़कर जेल भेजा गया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:राजधानी रांची में पुलिस ने कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो और अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में हिंदपीढ़ी पुलिस ने पहले ही मुख्य अपराधी सहित 6 लोगों को जेल भेजा है. वहीं इस मामले में अबतक 8 लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
मामले में जिन दो अपराधियों को पुलिस ने आज जेल भेजा उसमें मो. फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद, पिता- मो. नेहाल ( पता- नदी ग्राउन्ड, तंजीम नगर, आदिवासी मैदान के पास,हिन्दपीढ़ी) और अथार तौहीद, पिता- इशारादुल जमान (पता - मदीना मस्जिद के पास, लेह कोठी रोड, भट्टी चौक, हिन्दपीढ़ी) के नाम शामिल हैं.
इधर, इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि कुरकुरे हत्याकांड मामले में अपराधी और अपराधियों को पनाह/संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अबतक 8 लोगों को पकड़कर जेल भेजा गया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.









