Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला आज, मैच का हो रहा विरोध !
इस महामुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 को लेकर अटकलें लगाई जा रही है खासकर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रणनीतिक निर्णय को लेकर, कि विरोधी टीम पाकिस्तान के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या कोई मास्टर प्लान तैयार किया है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (14 सितंबर) को एशिया कप 2025 का महामुकाबला होने वाला है. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है जब दोनों देश एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. ऐसे में आज के इस मैच में सबकी निगाहें टिकीं रहेंगी. बता दें, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. लेकिन भारत-पाक के बीच होने वाले इस मैच का लोग भी कर रहे हैं
दोनों टीम के बीच ICC टूर्नामेंट की तरह ही एशिया कप में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है हालांकि ये दोनों टीम किसी भी टूर्नामेंट और विश्व की किसी भी वेन्यू पर मैच हो..., इसपर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की निगाहें थमी रहती है. पाकिस्तान पर भारतीय टीम का लंबे समय से T20 और वनडे फॉर्मेट में दबदबा रहा है. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारत-पाक की टीम करीब 3 बार एक दूसरे के सामने आई है. जिसमें भारत को 2 मैच में जीत मिली है जबकि पाकिस्तान ने एक मैच में जीत हासिल की थी.
इस महामुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग 11 को लेकर अटकलें लगाई जा रही है खासकर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रणनीतिक निर्णय को लेकर, कि विरोधी टीम पाकिस्तान के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने क्या कोई मास्टर प्लान तैयार किया है.
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:सलमान अली आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.








