पुलिस ने गुमटी चोरी कांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुई गुमटी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. त्वरित कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों युवक गुमला जिले के निवासी हैं. फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और जांच जारी है.

NAXATRA NEWS
RANCHI: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर–03 स्थित एक गुमटी में 05 नवंबर 2025 की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 241/25, दिनांक 06.11.2025, धारा 341(1)/305(ए) भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई में कांड में शामिल दो अभियुक्तों - मिथलेश कुमार सिंह (20 वर्ष) और विनय कुमार सिंह (23 वर्ष), दोनों ग्राम आरंगी, थाना घाघरा, जिला गुमला निवासी - को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी किए गए सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं. बरामदगी में नकद राशि के साथ-साथ गुमटी से चुराए गए अन्य कीमती सामान शामिल हैं. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानेदार ने बताया कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. पुलिस का प्रयास है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में गश्ती और निगरानी बढ़ाई जाए.









