Loading...
अनंत सिंह ने किया वीणा देवी का सूपड़ा साफ, 27 हजार से अधिक मतों से विजयी घोषित
मोकामा से RJD उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह ने वीणा देवी को 27 हजार से अधिक मतों से हराकर बंपर जीत दर्ज की दुलारचंद यादव हत्याकांड और दर्ज प्राथमिकी के बाद उनकी जीत पर संदेह जताया जा रहा था, लेकिन शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए उन्होंने सभी अटकलों को पीछे छोड़ दिया.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 14 Nov 2025, 09:34 am (IST)
1 MIN READ

BIHAR ELECTION 2025
MOKAMA: मोकामा से RJD प्रत्याशी व बाहुबली के नाम से प्रचलित अनंत सिंह ने बंपर जीत दर्ज की है. आखिरी राउंड की मतगणना तक आते-आते लगातार बढ़त बनाए हुए थे. उन्होंने अपने विरुद्ध खड़ी वीणा देवी को 24 हजार से अधिक मतों से मात दे दी है.
अनंत सिंह का दबदबा शुरुआत से ही बना हुआ था. बता दें कि चुनाव पूर्व हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद माना जा रहा था कि अनंत सिंह की जीत के रास्ते शायद कोई रोड़ा उत्पन्न हो. उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. लेकिन सभी अटकलों को पारकर अनंत सिंह ने अपने समर्थकों को पुरजोर खुश होने का मौका दिया है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









