दुलारचंद हत्याकांड मामले में अनंत सिंह गिरफ्तार, पटना SSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
दुलारचंद हत्याकांड मामले में पूर्व बाहुबली विधायक और मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने शनिवार देर रात कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया और उसके बाद उन्हें अपने साथ पटना लेकर पटना के लिए रवाना हुई.

Dularchand murder case: दुलारचंद हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी बने पूर्व बाहुबली विधायक और मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनंत सिंह को पुलिस ने शनिवार देर रात कारगिल मार्केट से गिरफ्तार किया और उसके बाद उन्हें अपने साथ पटना लेकर पटना के लिए रवाना हुई. इस दौरान मौके पर पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा उपस्थित रहें.
मामले में शामिल हैं कई अन्य लोग- एसएसपी
इस पूरे मामले में पटना एसएसपी और पटना जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि मोकामा के बरना गांव से अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से जिस तरीके से वीडियो का फुटेज मिला है उसके आधार पर कई गवाह मिले है. मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसएसपी ने कहा कि मामले में अनुसंधान जारी है मामले में पूरी तरह जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा.
वहीं पटना जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. और मामले में संलिप्त अन्य लोगों को पकड़ने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ लगातार छापेमारी की जा रही है. वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूरे पटना वासी निर्भय होकर 6 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान करें.









