सदर अस्पताल में 18 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान हुई मौत, चिकित्सकों पर लगा लापरवाही का आरोप
18 वर्षीय युवक को परिजनों ने औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. उम्मीद थी कि वहां डॉक्टरों द्वारा इलाज कर उसे स्वस्थ करने के लिए प्रयत्न किया जाएगा. लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत. पढ़ें परिजनों द्वारा क्या बताया गया? क्या आरोप लगाया जा रहा है?

BIHAR (AURANGABAD): औरंगाबाद के सदर अस्पताल में हंगामा हो गया. मामला था मरीज की मौत का. सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की जान चली गई. हंगामा की खबर मिलते ही सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक मरीज की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के गणेश यादव के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया कि रितेश की तबीयत खराब थी. जिसके बाद उसे नजदीकी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मरीज को सदर रेफर कर दिया गया. आरोप है कि सदर अस्पताल ले जाने के बाद किसी डॉक्टर द्वारा मरीज को देखा तक नहीं गया. ऑक्सीजन की आवश्यकता होने के बावजूद किसी ने देखरेख नहीं की. जिस लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गयी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद सारी बात सामने आ सकेगी.









