पुलिस कस्टडी में दोहरे हत्याकांड के आरोपी की आत्महत्या के बाद गिरिडीह एसपी ने गांवा थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर
पुलिस ने मंगलवार को पिछले 4 दिन से लापता दो महिला का शव गांवा के नीमडीह जंगल से बरामद किया था और इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी को भी गिरफ्तार किया था.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह में दोहरे हत्याकांड के आरोपी श्रीकांत चौधरी की पुलिस कस्टडी में मौत मामले में जिला एसपी विमल कुमार ने गांवा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उनके नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है और इस मामले में जल्द जांच की जाएगी. कि श्रीकांत चौधरी की मौत किस कारण से हुई है. या उसने पुलिस कस्टडी में रहते हुए किन हालातों में आत्महत्या की है.
मामले में जांच शुरू कर दी गई है. और जांच कर जल्द ही एसपी को रिपोर्ट सौंपा जाएगा. आपको बता दें, पुलिस ने मंगलवार को पिछले 4 दिन से लापता दो महिला का शव गांवा के नीमडीह जंगल से बरामद किया था और इस मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन मंगलवार को मृतक ने थाना में ही खुद की गला काटकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद लगातार पुलिस सवालों के घेरे में है.









