22 साल बाद होगा विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण, गिरिडीह जिला प्रशासन ने तेज की तैयारियां
गिरिडीह जिले में 22 साल बाद होने जा रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं. राज्य निर्वाचन आयोग से अंतिम अनुमति मिलते ही 2393 बीएलओ मैदान में उतरेंगे. प्रशासन संभावित रूप से अगले महीने से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह जिले में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जिला निर्वाचन कार्यालय राज्य निर्वाचन आयोग से अंतिम अनुमति का इंतज़ार कर रहा है, जिसके मिलते ही अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी जाएगी. यह प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि आखिरी बार वर्ष 2003 में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण हुआ था. पूरे 22 साल बाद दोबारा होने वाले इस बड़े अभियान के लिए प्रशासन अभी से हर स्तर पर तैयारी कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह जिले में कुल 2393 मतदान केंद्र हैं, और प्रत्येक केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को नियुक्त किया जाएगा. बोकारो जिले के चंद्रपुरा और हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के कुछ मतदान केंद्र भी इस प्रक्रिया में शामिल किए गए हैं. सभी बीएलओ को तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है, क्योंकि SIR के तहत घर-घर सत्यापन, दस्तावेज़ जांच और मतदाता सूची का अद्यतन कार्य गहन स्तर पर किया जाएगा.
संभावना जताई जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलते ही डीसी रामनिवास यादव एक विशेष बैठक आयोजित कर दिशा-निर्देश जारी करेंगे. चर्चा यह भी है कि यह प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक तिथि अभी तय नहीं हुई है.
रिपोर्ट – मनोज कुमार पिंटू









