Ranchi पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में घायल आफताब आलम का RIMS में इलाज जारी
राजधानी के तुपुदाना क्षेत्र में रांची पुलिस और कोयलांचल शांति समिति गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आफताब आलम नाम के एक अपराधी को कमर और पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Encounter in Ranchi: राजधानी रांची के तुपुदाना स्थित बालसिरिंग इलाके में पुलिस और संगठित आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक अपराधी आफताब आलम गोली लगने से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए पुलिस ने रिम्स में भर्ती कराया है जहां डॉ गोविंद कुमार गुप्ता की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अपराधी आफताब आलम को कमर और पैर में गोली लगी है.
पुलिस को देखते हुए अपराधियों ने शुरू की फायरिंग
जानकारी के अनुसार, रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तुपुदाना क्षेत्र में कोयलांचल शांति समिति (KSS) गिरोह के नाम पर गोलीबारी करने वाले अपराधी सक्रिय है. जिसके बाद रांची एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. लेकिन पुलिस की छापेमारी टीम जैसे ही बालसिरिंग पहुंची अपराधियों ने उनपर फायरिंग करनी शुरु कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें एक अपराधी आफताब आलम गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. ये अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.
इलाके में बढ़ाई गई पुलिस की गश्ती
इसके साथ ही अपनी छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है जिसके पास से हथियार और गोली बरामद किया गया है. घायल अपराधी आफताब को पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच-पड़ताल कर रही है और अपराधियों की तलाश कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक, तुपुदाना और आसपास के इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है जिससे किसी भी तरह की कोई आपराधिक गतिविधियां देखने को न मिलें.
रिपोर्टः राजेश कुमार, तनय खंडेलवाल









