दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में घमासान
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Naxatra News
बेगूसराय, बिहार : बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक की जान लेने की खबर सामने आई है. दरअसल जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ने इस कदर तूल पकड़ा, कि किसी की जान जाने तक की नौबत आ गई. मामला बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 का है.

परिजनों के अनुसार, गांव के ही कुछ दबंगों के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर शुक्रवार को दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर अभिमन्यु के घर पर धावा बोल दिया और परिवार के सदस्यों पर बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया. इस पिटाई में अभिमन्यु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव फैल गया और लोगों ने जमकर बवाल किया. सूचना मिलते ही बखरी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.
घटना को लेकर डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि, “जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.









