धारदार हथियार से हमला कर युवक ने की अधेड़ की हत्या, परिवार सहित मौके से फरार
एक अधेड़ व्यक्ति की एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी है. इस दौरान बीच-बचाव करने के लिए आगे आए एक अन्य व्यक्ति पर भी युवक ने हमला किया जिससे वह घायल हो गया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुहंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Giridih: धनवार थाना इलाके में शनिवार देर शाम एक युवक ने गांव के एक अधेड़ व्यक्ति वरसिया रविन्द्र सिंह (50 वर्ष) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. घटना के दौरान अधेड़ के बीच बचाव के लिए सामने आए एक अन्य व्यक्ति यप्रकाश सिंह (55 वर्ष) पर भी युवक ने हमला कर दिया है जिससे वह घायल हो गया है. घटना के बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया है.
गांव वालों के मुताबिक, आरोपी युवक बच्चू सिंह (25 वर्ष) गांव का ही रहने वाला है. अगर उसके परिवार वाले बीच-बचाव के लिए आगे आते तो शायद यह घटना नहीं घटती. वहीं मृतक के चाचा प्रेमसागर ने बताया कि बच्चू सिंह सहित उसके परिवार वालों ने साजिश के तहत भतीजे वरसिया रविंद्र सिंह की हत्या की है. इस घटना को अंजाम देने के गांव का रहने वाला पिंटू सिंह के साथ हत्यारे सहित उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए हैं.
मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई घर से निकल कर गांव घूमने गया था इस बीच मेरा बेटा उन्हें चाय पीने के लिए बुलाने गया लेकिन इस दौरान उसने देखा कि बच्चू उसके चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला कर रहा है. वे भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 2 तीन बार हमला करने से वे नीचे गिर गए. इसकी जानकारी जब गांव वालों को मिली तो वे दर्जनों संख्या में मौके पर पहुंचे लेकिन तबतक रविंद्र ने दम तोड़ दिया था.
स्थानीय गांववालों ने बताया कि रविन्द्र सीधा-साधा था और वह पेड़ा बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था. इधर इस घटना की जानकारी के बाद धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. जबकि घायल को उसके परिजनों ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने राची रेफर कर दिया.
घटना के बाद हत्यारा के साथ उसके घर से फरार हो गए हैं. मामले में थाना प्रभारी सतेंद्र पाल ने बताया कि हत्या हुई. इसकी जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हत्यारे की गिफ्तारी के लिए खोजबीन की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / राजकुमार मोदी









