जमीन विवाद में महिला की निर्मम हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना पर मृतक के पति गंगाधर सिंह ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और बताया कि जमीन विवाद में पत्नी शांति देवी की बेरहमी से हत्या की गई है. उसका सिर घर से कुछ दूर पर जबकि धड़ घर में पड़ा मिला.

Giridih: जिले में जमीन विवाद को लेकर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह पूरा मामला धनवार थाना इलाके के अम्बाटांड गांव का है जहां महिला का धड़ से सिर को अलग कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है, इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. मृतक महिला की पहचान शांति देवी के रूप में की गई है जो अम्बाटांड गांव की ही रहने वाली है. इस घटना पर मृतक के पति गंगाधर सिंह ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और बताया कि जमीन विवाद में पत्नी शांति देवी की बेरहमी से हत्या की गई है. उसका सिर घर से कुछ दूर पर जबकि धड़ घर में पड़ा मिला.
इधर, इस घटना की जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, जमुआ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, हीरोडीह सहित तीन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसे बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच के स्पष्ट हुआ कि शांति देवी की गांव के ही एक परिवार के सदस्यों ने (शंकर ओझा, राहुल ओझा और गौरी देवी) निर्ममता से हत्या कर दी. और इस घटना को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.
मामले की जानकारी पर बीजेपी नेता सुबोध राय सहित कई अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों के अनुसार, शांति देवी की हत्या गुरुवार रात को हुई है. मृतका के पति ने बताया कि, गांव में उनका दो घर है. जब देर रात वह एक घर से दूसरे घर खाना लेकर जा रहे थे तो जैसे ही उसकों घर की ओर आगे बढ़ता देख तीन लोग शंकर ओझा, गौरी देवी और उन दोनों का बेटा राहुल ओझा वहां से भागते हुए दिखे. इस दौरान उसने तीनों का पीछा किया. लेकिन वहां से वे भाग गए. लेकिन जब घर वापस लौटने के बाद घर के भीतर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि पत्नी का धड़ घर पर पड़ा है इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / राजकुमार मोदी









