रेल पुलिस की मदद से महिला बनी मां ! GRP की सूझबूझ से बच गई दो 'जिंदगियां'
मोतिहारी रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस की मदद से एक गर्भवती महिला ने बेटे को जन्म दिया. महिला दिल्ली से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही ट्रेन में सफर कर रही थी लेकिन अचानक उसे लेबर पेन शुरू हो गया. इसकी सूचना अन्य यात्रियों ने रेलवे प्रशासन को दी.

Bihar (Motihari): दिल्ली से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस में अचानक अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हुई. लेकिन रेल पुलिस की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता से माहौल सामान्य हुआ. दरअसल, मोतिहारी में एक महिला रेल पुलिस की मदद से मां बन पाई !
बता दें, यह पूरा मामला बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का है रिपोर्ट्स के मुताबिक, सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को सुगौली स्टेशन के समीप अचानक लेबर में तेज दर्द होने लगा. इस दौरान ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना तुरंत रेल प्रशासन को कर दी.
जिसके बाद अगले स्टेशन पर सूचना मिलते ही बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर तैनात जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बिना किसी देरी के एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई और ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही महिला को सुरक्षित ट्रेन से नीचे उतारा और उसे वे खुद अपने साथ लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष लगातार स्थिति पर नजर बनाए रहे और अस्पताल प्रशासन से समन्वय स्थापित किया गया.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं. इधर, इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार और उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त किया.
वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम के बाद रेल पुलिस के जवानों के चेहरे पर कर्तव्यनिष्ठा और मानवता की आत्म संतुष्टि साफ झलकती नजर आई. इतना ही नहीं यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि रेल पुलिस सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर जीव रक्षक की भूमिका भी निभाती है.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









