स्कूल के पास छात्र के अपहरण का प्रयास ! हिम्मत दिखाकर छात्र ने अपहरणकर्ता का हाथ दांतों से काटा
सिर पर टोपी और चेहरे को रुमाल से ढका व्यक्ति अचानक स्कूल के पास पहुंचा और एक छात्र को अपने साथ खींचने लगा. लेकिन छात्र ने अपनी हिम्मत दिखाकर उसके हाथ को दांतों से काट दिया और उससे खुद को छुड़ाकर वह मौके सा भाग निकला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Kidnapping attempt:धनबाद के सरिया में निजी स्कूल के एक छात्र ने खुद को अपहरणकर्ताओं के चंगुल में जाने से बचा लिया. बता दें, यह पूरा मामला जिले के धनसार थाना इलाके का है जहां पत्थराकुली बेरा कोलियारी स्थित निजी पब्लिक स्कूल के पास कुछ अपहरणकर्ता पहुंचे. जहां उन्होंने एक छात्र को पकड़ लिया और उसे अपने साथ लेने का प्रयास किया. लेकिन छात्र ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए उन्हें चकमा दे दिया. दरअसल, पीड़ित छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए अपहरणकर्ता का हाथ पर दांत काट लिया और उसके हाथों से खुद को छुड़ा कर वह वहां से भाग निकला. वहां से 2 किलोमीटर दूर भागते हुए वह झाड़ियों में छिप गया और अपनी जान बचाई. इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने उसे सुरक्षित स्कूल पहुंचाया. पीड़ित छात्र का नाम गौरव भट्टाचार्य है जो आमटाल इलाके का रहने वाला है.
इधर, स्कूल पहुंचने के बाद गौरव ने इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल को दी. जिसके बाद उन्होंने तुरंत छात्र के पिता आशीष भट्टाचार्य और धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली को पूरे मामले से अवगत कराया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ स्कूल पहुंचे और इसके बाद उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया. इस दौरान पुलिस ने छात्र, उसके परिजन और स्कूल प्रबंधन से भी मामले में पूछताछ की. मौके पर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि ''स्कूल के बाहर अपहरण का प्रयास करने की सूचना मिली थी. हम घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रहे हैं. परिजनों से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए छात्र गौरव ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह करीब 11 बजे स्कूल वैन से अपना स्कूल पहुंचा. लेकिन इसी बीच अचानक एक व्यक्ति आया और उसे पकड़ लिया. और उसे जबरदस्ती अपने साथ खींचने का प्रयास करने  लगा. आरोपी व्यक्ति सिर पर टोपी पहने और चेहरे को रूमाल से ढके रखा था. पास में झाड़ियों के बीच एक वैन खड़ी थी. आरोपी बाइक पर सवार था और नीली शर्ट पहने हुए था इस दौरान खींचा-तानी में वह गाड़ी नंबर भी नोटिस नहीं कर पाया. लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उन्होंने अपहरणकर्ता का हाथ दांतों से काट लिया और उसके हाथों से खुद को छुड़ा कर वह वहां से भाग निकला.









