शिक्षा की उम्र में नशे की चुस्की ! मासूम पोते को दादा ने थमाया बियर का गिलास, कहा- महुआ दारू भी पी...
गोड्डा में एक अधेड़ उम्र का शख्स अपने पोते को साथ में बैठाकर खाना के साथ बियर पिला रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग यह नज़ारा देख रहे हैं. वीडियो में दादा खुद कहते हुए नजर आ रहे है कि ये तो महुआ दारू...

Godda: बच्चे देश के भविष्य होते है. और आने वाला कल का भारत कैसा होगा, वह उनपर ही निर्भर होता है. बच्चे जब अच्छी शिक्षा और ज्ञान हासिल करेंगे तभी तो वे देश को संवारने में अपना अहम योगदान देंगे. लेकिन झारखंड के गोड्डा जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे देखकर आपको शर्म आ जाएगी. कोई भी व्यक्ति कैसे अपने बच्चे के भविष्य को गर्त में धकेलने का काम कर सकता है.
बता दें, एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जहां एक बुजुर्ग अपने पोते से साथ प्लेट में खाना और बीयर के बॉटल से बच्चे को शराब पिलाता दिख रहा है. ऊपर लगे तस्वीर को आप जरा गौर से देखिए ! आप खुद ही सोचें कि जहां एक मासूम बच्चे के हाथों में पेंसिल और कॉपी होनी चाहिए और A, B, C, D या क, ख, ग सीखने की उम्र है. उसके हाथ में बियर का गिलास थमा दिया गया ! और वो भी किसी अजनबी ने नहीं, बल्कि खुद उसके अपने दादा ने ! बताया जा रहा है कि यह तस्वीर जिले का भागलपुर रोड स्थित बलराम लाइन होटल की है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स अपने पोते को साथ में बैठाकर खाना के साथ बियर पिला रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग यह नज़ारा देख रहे हैं. वीडियो में दादा खुद कहते हुए नजर आ रहे है कि ये तो महुआ दारू भी पी लेता है !
सोचिए, जिस उम्र में बच्चों को दूध पिलाया जाना चाहिए, उस उम्र में उन्हें नशे की चुस्की दी जा रही है ! यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है. सवाल ये है कि क्या अब मासूमों को नशे की राह पर धकेला जाएगा ? क्या ऐसी हरकत करने वालों पर कानून का शिकंजा कसेगा ? अब देखना यह होगा कि गोड्डा प्रशासन और बाल संरक्षण विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.









