जमुआ गोलीकांड में फरार जमीन माफियाओं का एक स्कॉर्पियो और दो बाइक जब्त
अब तक की कार्रवाई में जमुआ, मुफ्फसिल पुलिस ने दो युवक साहबाज और पचम्बा के युवक को दबोचा है. जबकि पुलिस केस में उस जमीन के मालिक के बेटे समेत कई और को नामजद अभियुक्त बनाने की जानकारी है.

Giridih: जमुआ गोलीकांड के मामले में गिरिडीह के जमुआ थाना में दो केस दर्ज किया गया. इसमें एक केस खुद रैयत अखिलेशवर सिन्हा ने दर्ज कराया. तो दूसरा केस जमुआ थाना के एसआई वेदप्रकाश पांडेय के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, थाना काण्ड संख्या 283/25 में वेद प्रकाश पांडेय ने जमीन माफिया सन्नी रायन, विशाल मंडल, सब्बीर, जुगनू, कसाई मुहल्ला का साहबाज उर्फ़ पांडेय और पचम्बा का युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अब तक की कार्रवाई में जमुआ, मुफ्फसिल पुलिस ने दो युवक साहबाज और पचम्बा के युवक को दबोचा है. जबकि पुलिस केस में उस जमीन के मालिक के बेटे समेत कई और को नामजद अभियुक्त बनाने की जानकारी है.
लेकिन मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पुलिस सूत्रों की माने तो जमुआ और मुफ्फसिल पुलिस ने सयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक ब्लैक कलर का स्कोर्पियो और दो बाइक जब्त किया है. चर्चा है कि जमुआ थाना पुलिस ने बम धमाके और गोली चलाकर दहशत पैदा करने वाले सारे गुनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई बंद कर दिया है. क्योंकि मामले में रविवार को ना तो कोई छापेमारी हुई और न ही किसी दोषी जमीन माफिया और उसके गुनाहगार का धर पकड़ के लिए कार्रवा की गई.
खबर के मुताबिक, जमीन माफियाओं को जमानत होने तक अंडरग्राउंड रहने का सुझाव दिया गया है. जबकि जमुआ थाना में दर्ज दोनों ही केस अवैध हथियार से गोली चलाना और बमबाजी कर भय का माहौल पैदा करने के आरोप है. बावजूद पुलिस की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लग चुका है. जबकि जमीन माफिया सन्नी रायण और विशाल मंडल एक गिरोह का राजा कोढ़ा गिरोह नाम से खुद से संचालन करते है. जिसमें अधिकांश कुरैशी मुहल्ला के रहने वाले है, और ये गिरोह सरकारी जमीन के साथ निजी जमीन पर धावा बोलकर उसे लूटने का प्रयास करते है पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब्त ब्लैक कलर का स्कॉर्पियो राजा के नाम से रजिस्टर्ड है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









