झोलाछाप डॉक्टर ने एक मरीज की जान ! आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पटना पिहरा मुख्य मार्ग पांडेडीह मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया है और वे जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरिडीह के एक क्लीनिक में झोलाछाप डॉक्टर की इलाज से एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी. बता दें, यह पूरा मामला गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ के पास का है जहां आज शुक्रवार यानी 12 सितंबर की सुबह आठ बजे माल्डा निवासी जर्नादन तिवारी (30 वर्ष) पिता- भैरव तिवारी की मौत हो गई.
इधर, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने पटना पिहरा मुख्य मार्ग पांडेडीह मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया है और वे जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के विरोध में हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मांग रखी है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और दोषी झोला छाप डॉक्टर हरि दास अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए.
जानकारी के अनुसार, माल्डा निवासी भैरव तिवारी को शुक्रवार की सुबह छाती में दर्द उठा जिसके बाद उसके भाई रूपेश तिवारी ने बाइक पर बैठा कर उसे जांच करवाने क्लिनिक लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टर ने लगातार तीन इंजेक्शन लगाए लेकिन इस दौरान भैरव तिवारी की हालत और अधिक गंभीर होने लगी. जिसके बाद डॉक्टर ने गावां सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
वहीं गावां अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टर काजिम खान ने जांच के बाद उसके भाई भैरव तिवारी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को पत्नी और दो पुत्र है इधर, सूचना के बाद गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां वे मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं, क्लीनिक बंद कर झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है.









