नाबालिग को 80 हजार में खरीदा, फिर दुल्हन बनाकर की शादी, केस दर्ज होने पर हुआ फरार
नाबालिग 14 साल की है जबकि आरोपी सुखदेव मंडल 36 साल का है. उसने नाबालिग के परिजनों की मर्जी से 23 सितंबर 2025 (मंगलवार) यानी कि तीन दिन पूर्व डबरसैनी मंदिर में शादी भी रचा ली है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:गिरीडीह जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, 36 साल के एक युवक ने एक नाबालिग को 80 हजार रुपए देकर खरीदा और उसे अपनी दुल्हन बनाकर शादी कर ली. मामला के प्रकाश में आने के बाद बिरनी अंचल अधिकारी (CO) संदीप मधेशिया ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. लेकिन इसकी खबर जैसे ही आरोपी को मिली वह मौके से फरार हो गया है.
बता दें, यह पूरा मामला गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के औरवाटांड गांव का है जहां युवक ने बिरनी प्रखंड के एक गांव की नाबालिग को 80 हजार रुपए में उनके परिजनों से खरीद लिया. युवक की पहचान सुखदेव मंडल (36 साल) के रुप में की गई है. जानकारी के अनुसार, युवक ने नाबालिग के परिजनों की मर्जी से 23 सितंबर 2025 (मंगलवार) यानी कि तीन दिन पूर्व डबरसैनी मंदिर में शादी भी रचा ली है.
फिलहाल बिरनी अंचल अधिकारी संदीप मधेशिया ने आरोपी सुखदेव मंडल के खिलाफ बिरनी थाना में बीएनएस और पोक्सो के धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. थाना में दिए आवेदन में संदीप मधेशिया ने बताया कि आरोपी सरिया थाना इलाके के औरवाटांड गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने नाबालिग को उनके माता-पिता को पैसे देकर खरीदा और उसके साथ तीन दिन पहले ही शादी की है.
जांच में मिले साक्ष्य के मुताबिक, नाबालिग 14 साल की है जबकि आरोपी सुखदेव मंडल 36 साल का है. उन्होंने बताया कि सुखदेव मंडल पर नाबालिग को लेकर कई और भी गंभीर आरोप लगे है. अंचल अधिकारी के आवेदन पर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.









