भागलपुर में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष, चाकू से 2 युवकों पर ताबड़तोड़ हमला, 1 की हालत नाजुक
बिहार के भागलपुर में एक मामूली विवाद में ताबड़तोड़ चाकू चली. जिससे दो युवक घायल हो गए है. इसमें एक युवक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar (Bhagalpur): बिहार के भागलपुर में देर रात एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट और ताबड़तोड़ चाकू चली. जिससे 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
बता दें, यह पूरा मामला जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित हुसैनपुर पश्चिम टोला का है जहां बीती देर रात (17 दिसंबर 2025, बुधवार) मामूली सी विवाद में कहासुनी हुई. लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल युवकों की पहचान मो. फरहान और मो. बकार के रुप में हुई है. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.
मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोसी हसन और हुसैन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात को सुलझाने के बहाने देर रात इलाके के पानी की टंकी के पास बुलाया. लेकिन वहां पहुंचने पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. 
परिजनों ने बताया कि मो. बकार के सिर, पेट और पीठ बार कई बार चाकू से वार किया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. और उन्होंने घायल हुए दो युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बकार की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया.
रिपोर्ट- अजय कुमार









