नशा करने से मना किया तो चला दी गोली; युवक की हालत गंभीर, अपराधी फरार
झारखंड में बढ़ती गोलीबारी की घटनाओं के बीच एक खबर झारखंड के गिरिडीह जिले से सामने आई है. जहां एक व्यक्ति को नशे करने से मना किया गया, तो तैश में आकर उसने गोली तक चला दी. अपराधी गोली चलाकर ताजा जानकारी के अनुसार फरार बताया जा रहा है.

JHARKHAND (GIRIDIH): इन दिनों गिरिडीह में गोली चलाना आम बात होती जा रही है. जमीन पर कब्जा करने का मामला हो या फिर अपराधी नशे में हो. मंगलवार की शाम को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी-अम्बाटांड़ में नशा करने से मना करने पर नशेड़ियों ने अम्बाटांड़ निवासी मो खुर्शीद अंसारी पर गोली चला दी. गोली युवक के कमर के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान सदर अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच - पड़ताल शुरु करने के साथ ही गोली चलाने वाले युवक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

घायल मोo खुर्शीद की पत्नी रबीना खातून ने बताया कि उनके पति मजदूरी का काम करते हैं मंगलवार को वह काम पर नहीं गए थे और घर के बाहर बैठे हुए थे. बताया कि घर के पास ही कुछ युवक नशा करते थे. मंगलवार को भी कुछ युवक नशा कर रहे थे. जब मोहम्मद खुर्शीद ने युवकों को नशा करने से मना किया तो युवकों ने उसके पति के ऊपर गोली चला दी.
रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू









