रांची में लग रहा बड़ा रोजगार मेला, 8वीं पास से लेकर बीटेक तक के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
राजधानी रांची में 12 नवंबर 2025 (मंगलवार) को बड़ा रोजगार मेला लगेगा. यह मेला सर्कुलर रोड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा.

Employment Fair: युवाओं को रोजगार देने की दिशा में राज्य की हेमंत सरकार लगातार अपने कदम आगे बढ़ा रही है. अब सरकार ने पूरे राज्य में रोजगार मेले के जरिए युवाओं को रोजगार देने का फैसला लिया है. इसे लेकर रांची सहित पूरे राज्य में एक बड़ा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं, राजधानी रांची में 12 नवंबर 2025 (मंगलवार) को बड़ा रोजगार मेला लगेगा. यह मेला सर्कुलर रोड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा.
बता दें, झारखंड श्रम, नियोजन एंव प्रशिक्षण विभाग की ओर से राज्य के सभी नियोजनालय में रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिए गए है. जिसमें 13 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. इस मेले में करीब 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
इस रोजगार मेले में 8वीं पास से लेकर बीटेक तक के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. जिसमें ANM, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा, B.Sc, B.Tech (Food Technology), ITI, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास युवाओं को अवसर दिया जाएगा. आपको बता दें, यह मेला सामान्यत: प्रत्येक तिमाही में आयोजित किया जाता है लेकिन विभाग की ओर से इस बार इसे बढ़ाने पर जोर दिया गया है. ताकि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल पाए.
श्रम विभाग की ओर से राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद में भी बड़े पैमाने पर रोजगार मेला आयोजित करने के निर्देश दिया गया है जिससे राज्यभर में युवाओं को रोजगार के अवसरों मिल सकें. इसके साथ ही मेले में आने वाले सभी युवाओं को खुद का आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाला लाने की सलाह दी गई है. जिससे चयन प्रक्रिया में कंपनियों को सुविधा मिलेगी.









