घरेलू विवाद के कारण मौत से मचा कोहराम, पिता ही बन गया 4 साल के मासूम का कातिल..!
चार साल के ऋषि का निर्जीव शरीर जख्मों से भरा पड़ा था. मां ममता देवी सदमे में चीखती रह गई. जिस बच्चे की हंसी घर में गूंजती थी, वही आज माता-पिता के झगड़ों और पिता की कथित क्रूरता की भेंट चढ़ गया. मासूम की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

JHARKHAND (GIRIDIH): पति-पत्नि के घरेलू विवाद में बच्चे को उसकी जान तक गंवानी पड़ सकती है, ये अमूमन किसी के भी जहन में नहीं आता. शुक्रवार को प्रकाश में आई एक ऐसी घटना जिसने सुनने वाले को झकझोर डाला है. दरअसल मामला गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र का है. जहां माता-पिता के विवाद का शिकार हो गया उन्हीं का अपना 4 साल का मासूम.
झगड़े के अधिक बढ़ने पर मामला पचम्बा थाना पुलिस के पास भी पहुंचा था. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराने के लिए पति-पत्नी को अलग रहने की सलाह दी थी. इसके बाद महिला अपने मायके में रहने लगी थी. वहीं उनका 4 वर्ष का पुत्र ऋषि पिता (राजन कुमार) के साथ ही रह रहा था.
पिता-दादा पर है हत्या का आरोप
मासूम ऋषि की मां ममता देवी ने बच्चे की हत्या का आरोप उसके ही पिता - राजन कुमार - और दादा - अर्जुन महतो पर लगाया है. मामता देवी ने अपनी सास जितनी देवी पर भी आरोप लगाया है. शुक्रवार की सुबह बच्चे के पिता ने खुद फोन कर बच्चे के मौत की सूचना दी. जब मां और बच्चे के नाना-नानी ने आकर शव को देखा तो उनपर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
शव पर थे कई निशान
घटना की जानकारी मिलने पर पचम्बा थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मां और नाना-नानी ने बताया कि मासूम के शरीर पर कई स्थानों पर जख्म के निशान थे. जिससे इस बात पर और जोर पड़ता है कि कहीं न कहीं बच्चे के साथ ज्यादती की गई थी. उसपर जोर आजमाइश करने के कारण उसने दम तोड़ दिया.
आरोपी नशे की लत का था शिकार
ममता देवी की माने तो उसका पति राजन अक्सर शराब के नशे में धुत रहता था, जिसके कारण घर का माहौल लड़ाई-झगड़े वाला ही बना रहता था. इसी कारण से बीते कुछ समय से महिला अपने बच्चे को पति के पास छोड़कर मायके चली गई थी. लेकिन इस झगड़े का दुष्परिणाम उनके अपने बच्चे की मौत के रूप में सामने आया.
ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









