निमियाघाट में सुनसान घर का फायदा उठाकर 12 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस पर लग रहे सुस्ती के आरोप
निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर में किराना कारोबारी विजय बरनवाल की दुकान और मकान से सेंधमारी कर करीब 12 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया. चोरी की घटनाओं के लगातार बढ़ने पुलिस की मुस्तादी पर सवाल उठने तेज हो गए हैं.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : गिरिडीह में चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों में हुई चोरी में एक बात समान नजर आ रही है, कि जिन घर के लोग कुछ दिनों के लिए त्योहार आदि मनाने बाहर गए हुए हैं, उन्हीं घरों को चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है.

बुधवार को गिरिडी के ही निमियाघाट में हुई चोरी की एक वारदात के बाद पुलिस की मुस्तैदी पर और सवाल उठने लगे हैं. निमियाघाट थाना इलाके के हेठनगर में किराना कारोबारी विजय बरनवाल की दुकान और मकान से सेंधमारी कर करीब 12 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद निमियाघाट थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. जिनसे मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने घर की अलमारी का लॉक तोड़कर अल्मारी में रखे ढाई लाख नगद के साथ सोने और चांदी के ज़ेवर की चोरी की, इसके साथ ही पूजा कमरे में रखी भगवान गणेश की मूर्ती को भी चुरा लिया. बताया गया कि जिस कमरे में चोरों ने हाथ मारा वहां के सारे सामान बिखरे पड़े थे. कमरे में कोई भी सीसीटीवी नहीं होने के कारण पुलिस के हाथों कोई भी सुराग नहीं लग सका है. ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









