कोचिंग संचालक पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप, पीड़ित परिवार पर समझौते का बना रहा दबाव
फेकला थाना इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है यहां एक निजी कोचिंग संचालक पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर ली है लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Bihar (Darbhanga): दरभंगा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. मामला जिले के फेकला थाना क्षेत्र का है जहां एक निजी कोचिंग संचालक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
पीड़ित परिवार को डरा धमका रहा आरोपी
वहीं कोचिंग संचालक के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाने की शिकायत भी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, आरोपी के पक्ष से पीड़ित परिवार को धमकी और दबाव बनाया जा रहा है जिससे सहमे परिजनों ने अब पुलिस प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी लगातार उन्हें भयभीत और प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है जिससे वे डरे हुए है.
आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी- एसएसपी
इधर, इस पूरे मामले में दरभंगा SSP जगन्नाथ रेड्डी ने कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने फेकला थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और किसी भी तरह की धमकी या दबाव की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि पीड़ित परिवार पूरी तरह सुरक्षित है और मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
संवाददाता- लक्ष्मण कुमार









