Ranchi के कटहल मोड़ में दिनदहाड़े गोलीबारी ! अपराधियों ने एक दुकानदार पर चलाई अंधाधुंध गोली
राजधानी रांची में आए दिन अपराधी गोलीबारी जैसी कई अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अब अपराधियों ने कटहल मोड़ के पास एक दुकानदार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई है जिससे दुकानदार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिन्हें आनन-फानन में घटना के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

firing in Ranchi:राजधानी रांची में बैखौफ अपराधियों का तांडव अब भी जारी है. आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों में अपराधी गोलीबारी और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे. ताजा खबर राजधानी के कटहल मोड़ के पास का है जहां दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
दुकान में घुसकर चलाई गोली
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कटहल मोड़ स्थित शांभवी इंटर प्राइजेज के संचालक राधेश्याम साहू पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गए है. घटना के बाद घायल राधेश्याम साहू को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर गोलियां चलाई और इसके बाद वे मौके से भाग निकले.
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, इलाके में गोलीबारी की घटना से अन्य दुकानदारों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी के साथ रातू और नगड़ी थाना के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है जो पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं. पुलिस की टीम आसपास लगे सभी CCTV फुटेज खंगालने का काम कर रही है साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है जिसे अपराधियों की पहचान की जा सकें. मौके पर FSL और टेक्निकल की टीम को भी बुलाया गया है जिससे घटना को लेकर साक्ष्य जुटाया जा सकें.









