झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आज, 673 छात्रों को दी जाएगी डिग्री
अपनी स्थापना के 9 सालों बाद झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय पहली बार आज अपना दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. इस समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

Ranchi: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय आज अपना पहला दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. 2016 में स्थापित विश्वविद्यालय 9 सालों बाद पहली बार डिग्री का वितरण कर रहा है. मुख्य समारोह राजधानी के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में भव्य स्तर पर आयोजन किया गया है.
इस कार्यक्रम में कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके अलावे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में कुल 673 छात्रों को डिग्री दी जाएगी. जिसमें 21 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे.
बता दें, इस कार्यक्रम में यूजी के 2019 के बाद और पीजी के 2020 के बाद पासआउट और विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, एमएससी इन फॉरेंसिक साइंस, एमए एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी जैसे करीब 20 पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी.









