ट्रेन के महिला कोच से 35 जीवित कछुए बरामद, कीमत करीब 3.50 लाख
ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस से रेलवे पुलिस ने कछुओं के तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई पर सफलता प्राप्त की है. Indian Flapshell (Lissemys punctata) प्रजाति के 35 जीवित कछुए बरामद किए गए हैं.

JHARKHAND (DHANBAD): धनबाद मंडल में ऑपरेशन WILEP के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश–हावड़ा दून एक्सप्रेस के महिला कोच से लावारिस हालत में Indian Flapshell (Lissemys punctata) प्रजाति के 35 जीवित कछुए बरामद किए. बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है.

घटना बुधवार को उस समय सामने आई जब वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर RPF पोस्ट धनबाद की टास्क टीम प्लेटफॉर्म पर नियमित गश्त कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन के गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच में कछुओं की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर ट्रेन के रुकते ही कोच की जांच की, जहां सीट के नीचे तीन कपड़े के थैले लावारिस अवस्था में मिले. आसपास की महिला यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने इन थैलों पर अपना दावा नहीं किया.
संदेह के बाद जब थैलों को खोला गया तो उनमें जूट के बोरे में रखे 35 जीवित कछुए मिले. RPF टीम ने सभी कछुओं को जब्त कर पोस्ट लाया और वन विभाग को सूचना दी. बाद में वन विभाग की टीम पोस्ट पहुंची और कछुओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी, धनबाद को सौंप दिया.









