कूड़े में पड़ी मिली VVPAT की पर्चियां, DM ने दिए जांच के आदेश
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, समस्तीपुर में एक कुड़े से भारी मात्रा में VVPAT की पर्चियां बरामद की गई हैं. इसकी सूचना मिलने पर आनन-फानन में डीएम मौके पर पहुंचे और मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

NAXATRA NEWS : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, समस्तीपुर में एक कुड़े से भारी मात्रा में VVPAT की पर्चियां बरामद की गई हैं. इसकी सूचना मिलने पर आनन-फानन में डीएम मौके पर पहुंचे और मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. समस्तीपुर में कुड़े से भारी मात्रा में VVPAT की पर्चियां बरामद की गई हैं. बता दें कि हजारों वीवीपैट की पर्चियां कूड़े में फेंकी मिलीं. ये पर्ची सरायरंजन विधानसभा के शितलपट्टी गांव के पास से बरामद की गई हैं. 6 नवंबर को इस विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. अब शनिवार सुबह शीतलपट्टी गांव में वीवीपैट की पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने जांच का आदेश दिया है.
बताया जा रहा है कि शनिवार सरायरंजन विधानसभा अंतर्गत केएसआर कॉलेज के पास कमिटिंग के दौरान मॉक पोल की पर्चियों को फेंकने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए. जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चे इस पर्ची से खेलते हुए पर्ची लेकर घर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जाकर देखा तो भारी मात्रा में पर्चियां फेंकी हुई मिली. जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई. अब इस मामले ने तूल पकड़ना शुरु कर दिया है.









