Bihar Assembly Election 2nd Phase Voting LIVE UPDATE: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज का मतदान जारी, EVM में कैद होगी 1302 उम्मीदवारों की किस्मत
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिसमें 1302 उम्मीदवार अपने किस्मत को चुनावी दंगल में आजमा रहे है. इससे पूर्व पहले फेज के चुनाव में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था.

Bihar Assembly Election 2nd Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगा. दूसरे फेज में 122 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है जिसमें 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अपने मत के प्रयोग से EVM मशीन में कैद करेंगे.
बता दें, इससे पहले 6 नवंबर को पहले फेज के चुनाव में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. जिसमें मतदाताओं ने 65 प्रतिशत वोट डाला था. वहीं, दूसरे फेज के चुनाव में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के करीब आधा दर्जन से अधिक मंत्री एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में चुनाव के लिए 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं.
सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत हुआ मतदान
अररिया- 15.34 %, अरवल- 14.95 %, औरंगाबाद- 15.43%, बांका- 15.14 % भागलपुर-13.43 %, गया- 15.97 %, जहानाबाद- 13.81 %, जमुई- 15.77 %, कैमूर-15.08 %, कटिहार- 13.77 %









