Ghatshila Assembly By-election LIVE UPDATE: मतदान की प्रक्रिया शुरू, EVM में कैद होगी सोमेश और बाबूलाल सहित 13 प्रत्याशियों की किस्मत
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 7 से शुरु हो चुका है जो शाम 5 बजे तक चलेगा. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है लोग भारी संख्या में मतदान केंद्र अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं

Ghatshila Assembly By-election: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गया है. जो शाम 5 बजे चलेगा. जबकि इस उपचुनाव का रिजल्ट 14 नवंबर 2025 को आएगा. चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के पहले सभी मतदाता केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. झारखंड मुख्य निर्वाचन आयोग की निगरानी में 300 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं सभी मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
वेबकास्टिंग के जरिए चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और आरओ दफ्तर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. घाटशिला में करीब 2 लाख 56 हजार 352 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 1 लाख 31 हजार 235 महिला और 1 लाख 25 हजार 114 पुरुष मतदाता है. इस विधानसभा सीट पर पुरुषों के अपेक्षाकृत महिलाओं की संख्या 6 हजार 121 अधिक हैं.
सोमेश और बाबूलाल की किस्मत ईवीएम में होगी कैद
बता दें, घाटशिला विधानसभा सीट पर पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन बेटे जेएमएम प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बीजेपी प्रत्याशी सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे है जिनके किस्मत का फैसला आज घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से करेंगे.









