वायरल: शिक्षिका के साथ ग्रामीण महिला ने की मारपीट, वीडियो बनाने लगे स्कूली बच्चे
झारखंड के साहिबगंज से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ग्रामीण महिला प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका के साथ मारपीट करती नजर आ रही हैं. शिक्षिका ने मामले की शिकायत थाना में दर्ज कराई है. शिक्षिका के अनुसार वह स्कूल की साफ-सफाई करा रही थी. जिस दौरान गांव की ही महिला द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया, मारपीट भी की गई.

JHARKHAND (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड क्षेत्र में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय छोटा वियांसी के प्रधान शिक्षिका रेखा कुमारी के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी हाथापाई का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग करने लगा? जिसने भी इस वायरल क्लिप को देखा वह दंग रह गया. हालांकि अपने साथ हुई बतसलूकी की घटना के बाद शिक्षिका रेखा कुमारी ने बोरियो थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
स्कूल परिसर में जमकर हुई बदसलूकी
शिक्षिका ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उनका आरोप है कि उनके साथ गांव की ही एक महिला सांझली टुडू, पति नारायण हेंब्रम, आकर अचानक मारपीट करने लगी. मामला महज स्कूल की साफ-सफाई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे विद्यालय के आसपास झाड़ियों की सफाई करा रही थी. इसके बाद एक गड्ढा खुदवा रही ती, जिससे गंदे पानी की निकासी सुचारु रूप से की जा सके. शिक्षिका रेखा कुमारी ने विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि उनके बालों को पकड़कर स्कूल परिसर में पटका गया, और जमकर बदसलूकी की गई.
पुलिस ने प्राथमिकी कर ली है दर्ज
बोरियो शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विकास चौधरी ने बताया कि जिस प्रकार की बदसलूकी स्कूल की प्रधान शिक्षिका के साथ की गई है, आने वाले समय में उनकी जान पर भी आफत आ सकती है. उन्होंने अविलंब कार्रवाई की मांग की है. वहीं बोरियो बोरियो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही मामले की तह तक जाने का क्रम शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट: अरविंद रॉय









