गोवंश से लदा ट्रक ग्रामीणों ने किया जब्त, पुलिस की सक्रियता पर ग्रामीण उठा रहे सवाल
बगोदर पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मवेशियों से लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें इसकी सूचना देर से प्राप्त हुई. जब्ती के बाद गांव वालों द्वारा मालवाहक ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के बगोदर में रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने गोवंश लोड मलावाहक गाड़ी को जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. सुबह पुलिस को सूचना मिल पाती, इससे पहले ग्रामीणों ने गोवंश लोड कंटेनर को जब्त कर लिया गया. जानकारी के अनुसार बड़े कांटेनर में पूरा गोवंश ही लोड था, लेकिन क्रूरता से लोड किए जाने के कारण कई मवेशियों ने कंटेनर में ही दम तोड़ दिया था.
इस बीच पुलिस का दावा है कि सूचना मिलने के साथ बगोदर थाना इलाके के बेको से कंटेनर बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ज़ब तक सक्रिय हो पाती, इससे पहले ग्रामीण कंटेनर जब्त चुके थे. लिहाजा, पुलिस को इस अवैध कारोबार के मामले में अपनी पीठ थपथपाने का मौका नही मिल सका. जानकारी के अनुसार गोवंश लोड कॉन्टेनर से बंगाल गोमांस कि तस्करी के लिए जा रहा था.
इस दौरान जब बेको से कंटेनर गुजरने को हुआ, तो मवेशियों की आवाज आने के बाद ग्रामीणों ने उसे रोका. ज़ब कंटेनर खोला गया, तो मवेशियों से लदा मिला. ग्रामीणों ने ज़ब चालक से जानकारी ली, तो बताया गया कि वो सारा मवेशी लेकर बिहार से बंगाल जा रहे थे. लेकिन कहा, ये बंगाल पहुंचने के बाद सूचना दिया जाता. इधर बगोदर पुलिस अब मामले कि जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / अशोक यादव









