ग्रामीणों को राशन में मिल रहा सड़ा चावल ! आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर को लगाई फटकार
ग्रामीणों ने सदर प्रखंड के प्यादापुर गांव में पीडीएस डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है उन्हें खराब और सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा है जिससे दुर्गंध आ रही. मामले में जांच के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने नया चावल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.

Pakur: जिले के सदर प्रखंड में ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया है कि दुकान से उन्हें खराब और सड़ा हुआ चावल दिया जा रहा है. बता दें, यह पूरा मामला जिले के प्यादापुर गांव के पहाड़ी टोला का है जहां ग्रामीणों ने पीडीएस दुकान के समक्ष जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजीव कुमार पंडित के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें डीलर द्वारा सड़ा और खराब चावल दिया जा रहा है.
कार्डधारियों ने बताया कि डीलर द्वारा जब इस महीने का राशन वितरण किया जा रहा था. तो उन्होंने देखा कि चावल सड़ा हुआ और दुर्गंध युक्त है इसपर ग्रामीणों ने राशन लेने से साफ इनकार कर दिया. और दुकान के बाहर जमकर डीलर खिलाफ नारेबाजी की और इसकी जवाबदेही की मांग की.
इधर, इस मामले की जैसे ही जानकारी मिली प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा मौक पर पहुंचे. जहां उन्होंने चावल की गुणवत्ता की जांच की और खराब चावल को शीघ्र वापस लेने और उसकी जगह पर नया चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने इसकी भी जांच की. कि चावल किस स्तर पर खराब हुआ है और इसमें किसकी लापरवाही है.
मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से ग्रामीणों ने मांग करते हुए दोषी डीलर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हों.
रिपोर्ट- नंद किशोर मंडल









