मोतिहारी में सड़कों पर वाहन चेकिंग होगी पारदर्शी, ट्रैफिक पुलिस को नई तकनीक से किया गया लैस
आज के आधुनिक युग में अत्याधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल से पुलिस विभाग फर्जीवाड़े, रिश्वतखोरी सहित यातायात नियमों की उपयुक्त कड़ाई को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है. जिस ओर मोतिहारी की ट्रैफिक पुलिस ने एक कदम दृढ़ता से आगे बढ़ाया है. ट्रैफिक व्यवस्था में तकनीक को जोड़कर व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है - यातायात पुलिस.

BIHAR (MOTIHARI): पहले सिर्फ मेट्रो शहरों में दिखने वाला हाईटेक सिस्टम अब पूर्वी चम्पारण जिले में भी उतर आया है। मोतिहारी यातायात पुलिस अब बॉडी वॉर्न कैमरे के साथ साथ कई अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होकर ड्यूटी करेगी, ताकि ना कोई गलतफहमी रहे और ना ही कोई आरोप की गुंजाइश। बुधवार को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाले कई प्रकार के आधुनिक उपकरणों का वितरण किया गया.

इनमें बॉडी वार्म कैमरा, रिफ्लेक्ट जैकेट, पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम, एलईडी बॉटम, क्लाउड हेयर स्पीकर, फोल्डेबल बैरिकेड आदि कई अत्याधुनिक उपकरण शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभत ने बताया कि ये तकनीक पुलिसकर्मियों पर लगने वाले फर्जी आरोपों को रोकने और आम लोगों के साथ हो रहे संवाद को पारदर्शी बनाने में सहायक होंगे. साथ ही वाहन चेकिंग के हर क्षण की वीडियो सहित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी. जो किसी भी विवाद को सुलझाने में मददगार साबित होंगे.
उन्होंने बताया कि इससे यातायात नियमों का उल्लंघन, रिश्वतखोरी आदि मामलों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा.
मोतिहारी पुलिस का यह कदम ना केवल व्यवस्था में विश्वास बढ़ाएगा, बल्कि यह सुनिश्चित करेगा कि पुलिस की हर कार्रवाई कानून के दायरे में और कैमरे की नजर में हो.









