Vaibhav Suryavanshi ने SMAT में रचा इतिहास, टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के बने शतकवीर
सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने अपना जलवा बिखेरा है. बिहार की ओर से खेलने वाले वैभव को महाराष्ट्र के खिलाफ शतक बनाने का करनामे करने के कारण - सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रन की धुआंधार पारी खेलकर इतिहास रच दिया. वह टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. उनकी पारी ने बिहार को मजबूत स्कोर दिलाया.
भारत के उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इतिहास रच दिया. मात्र 14 साल 250 दिन की उम्र में, इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक जड़ते हुए टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनकर सबको चौंका दिया.

बिहार की ओर से ओपनिंग करते हुए वैभव ने शुरुआती सतर्कता और बाद में खतरनाक आक्रमकता का आदर्श संतुलन दिखाया. उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे. उनकी पारी बिहार की पारी का केंद्र थी, जिसने 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. वैभव ने अपना शतक 20वें ओवर में अर्जिन कुलकर्णी की पहली गेंद पर चौका लगाकर 58 गेंदों में पूरा किया.
दिलचस्प बात यह है कि यह शतक तब आया जब वैभव पिछली तीन पारियों में 14, 13 और 5 रन जैसे मामूली स्कोर ही बना पाए थे. लेकिन इस मैच में उन्होंने दबाव झेलते हुए एक परिपक्व बल्लेबाज़ की तरह बल्लेबाज़ी की. यह प्रदर्शन उनके उस शानदार टैलेंट की पुष्टि करता है, जो उन्होंने दोहा में राइजिंग स्टार्स एशिया कप में UAE के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन बनाकर दिखाया था.
दिन का आकर्षण भले ही वैभव रहे हों, लेकिन अहमदाबाद में भी एक बड़ा प्रदर्शन देखा गया, जहां देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक के लिए तमिलनाडु के खिलाफ मात्र 45 गेंदों में शतक लगाया और नाबाद 102 रन बनाए.
फिर भी, मंगलवार का दिन पूरी तरह वैभव सूर्यवंशी के नाम रहा. उनके इस ऐतिहासिक शतक ने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में नया अध्याय जोड़ा, बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक असाधारण प्रतिभा के उदय का संकेत भी दिया - एक ऐसा खिलाड़ी जो कम उम्र में ही बड़े मंच पर चमक रहा है.









