नगर विकास मंत्री और एसडीएम ने किया गोपाल गौशाला मेले का उद्घाटन, विभिन्न झाकियों की होगी प्रदर्शनी
128वें गोपाल गौशाला मेले का उद्घाटन नगर विकास मंत्री और एसडीएम के द्वारा किया गया. 6 दिनों तक चलने वाले इस मेले में कई देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : बुधवार की देर शाम 6 दिनों तक चलने वाले 128वें गोपाल गौशाला मेले का उद्घाटन किया गया. उद्घाटनकर्ता के तौर पर कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत भी मौजूद थे. इनके अलावा मेले के संयोजक दिनेश खेतान के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने दीप जलाकर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत की.

पचम्बा के गोपाल गौशाला परिसर में लगे गौशाला मेला इस बार भी बेहद ख़ास है. कई झूले के साथ मेले परिसर में पौराणिक कथाओं पर आधारित चलंत मूर्तियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. साथ ही मेले में भगवान कृष्ण व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों की भी प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी.
आयोजन समिति ने बताया कि प्रत्येक दिन कई धार्मिक झाकियों की भी झलक दिखाई जाएगी, जिसके लिए कलाकारों की टीम बाहर बुलाई गई है.
मंत्री सुदिव्य सोनू ने एसडीएम का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सोच विचारकर इन्हें गौशाला के पदेन पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि एसडीएम अधिकारी को पदेन अध्यक्ष बनाया गया, जिससे बेजुबान जानवरों के साथ कोई भेदभाव न किया जाए.
समारोह के दौरान संजय भदौलिया, धुर्व सोंथालिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









