यूपी विधायक ने मंच पर फेंका मिथिला का ‘पाग’, क्षेत्र के लोगों में नाराजगी
अलीनगर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में यूपी की विधायक केतकी सिंह ने मंच पर मिथिला के ‘पाग’ को फेंक दिया, जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है.

NAXATRA NEWS
DARBHANGA: अलीनगर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में यूपी की विधायक केतकी सिंह ने मंच पर मिथिला के ‘पाग’ को फेंक दिया, जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है.
BIHAR ELECTION 2025- दरभंगा के अलीनगर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में यूपी की विधायक केतकी सिंह ने मंच पर फेंका मिथिला का ‘पाग’ फेंकने से क्षेत्र के लोगों के बीच नाराज़गी है. इसको लेकर जन सुराज प्रत्याशी ने कहा कि ‘पाग’ के अपमान के लिए बीजेपी नेतृत्व सार्वजनिक रूप से मांगे माफ़ी.
उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की पहचान और गौरव का प्रतीक ‘पाग’ मंच से फेंक दिया. दरअसल कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक रूप से ‘पाग’ पहनाकर स्वागत किया जा रहा था. तभी विधायक ने पाग को उठाते हुए कहा “ये पाग क्या है?” जब दर्शकों ने जवाब दिया कि “यह मिथिला का सम्मान है,” तो उन्होंने पाग फेंकते हुए कहा कि “नहीं, ये मिथिला का सम्मान नहीं...मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं”.
विधायक के इस बयान और व्यवहार से मंच और मैदान दोनों में मौजूद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग नाराज़ हो उठे. लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति और अस्मिता का अपमान बताया.
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद दरभंगा और मिथिला क्षेत्र के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है.
दरभंगा शहरी विधानसभा के जन सुराज के प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह के इस कृत पर नाराजी जाहिर करते हुए कहा कि “पाग केवल एक वस्त्र नहीं, यह मिथिला की अस्मिता और परंपरा का प्रतीक है. इसका अपमान पूरे मिथिला का अपमान है. इससे मिथिला के लोग काफी आहत हैं. पाग के अपमान के लिए बीजेपी नेतृत्व सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे और मिथिला की संस्कृति के सम्मान में स्पष्ट रुख अपनाए.









